Posts

फेसबुक-इंस्टाग्राम यूजर्स के काम की खबर, सारेगामा की मदद से प्रोफाइल में अब ये भी जोड़ सकेंगे

Image
सारेगामा ने बुधवार को कहा कि उसने फेसबुक के साथ एक वैश्विक समझौता किया है, जिसके तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उसके संगीत का इस्तेमाल वीडियो और अन्य अनुभवों के लिए किया जा सकेगा।   कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत उपयोगकर्ताओं को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो, स्टोरीज, स्टीकर और अन्य क्रिएटिव कंटेंट के लिए उसके संगीत का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।  बयान में कहा गया कि यूजर अपने फेसबुक प्रोफाइल में भी गाने जोड़ सकते हैं।  सारेगामा इंडिया के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहरा ने कहा, ''अब फेसबुक के लाखों उपयोगकर्ता जो स्टोरीज और वीडियो बनाते हैं, उसमें वे हमारे विशाल संग्रह से संगीत जोड़ सकेंगे। सारेगामा के पास 25 से अधिक भाषाओं में फिल्मी गाने, भक्ति संगीत, गजल और इंडिपॉप सहित कई विभिन्न शैलियों के एक लाख से अधिक गाने हैं। बता दें अभी हाल ही में जूम और अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जैसे गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स से प्रतिस्पर्धा करने के लिए फेसबुक ने अपने ग्रुप वीडियो चैट मैसेंजर रूम को वैश्विक स्तर पर रोल आउट कर दिया है। इसमें बिना किसी समय सीमा के 50 लो

Xiaomi Mi Notebook, Mi Notebook Horizon Edition भारत में आज होंगे लॉन्च, यहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग

Image
Xiaomi Mi Notebook और Mi Notebook Horizon Edition भारत में आज लॉन्च होने वाले हैं। इससे पहले कंपनी चीन में अपने नोटबुक लॉन्च कर चुकी है लेकिन भारत में यह पहली बार नोटबुक लॉन्च करने जा रही है। हालांकि अभाी तक कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ टीजर जारी करके कुछ संकेत जरूर हासिल हुए हैं। टीजर के मुताबिक, यह लैपटॉप पतले और कम बेजेल वाले होंगे। साथ ही इनमें मजबूत बैटरी बैकअप हो सकता है। यह लैपटॉप कई नए और मजबूत फीचर्स के साथ दस्तक दे सकते हैं। हालांकि आने वाले लॉन्चिंग में कंपनी सभी स्पेसिफिकेशन और हार्डवेयर से पर्दा उठा देगी।  Mi Notebook models livestream: How to watch शाओमी आज डिजिटल कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, जिसकी शुरुआत दोपहर के 12 बजे से होगी। यह लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की  वेबसाइट  और उसके सोशल मीडिया के अकाउंट जैसे फेसबुक और यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर भी की जाएगी । Mi Notebook और  Mi Notebook Horizon Edition दोनों को ही भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। शाओमी के मी नोटबुक 10th gen Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ दस्तक देंगे। साथ ही कंपनी ने कहा कि य

सैमसंग स्मार्टफोन: Galaxy M01 और Galaxy M11 भारत में अगले हफ्ते होंगे लॉन्च! सामने आई कीमत

Image
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  दक्षिण कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) जल्द भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन उतारने की तैयारी में है। दोनों फोन M सीरीज के तहत अगले हफ्ते लॉन्च किए जाएंगे। इनके नाम Galaxy M01 (गैलेक्सी एम01) और Galaxy M11 (गैलेक्सी एम11) हैं। लॉन्च से पहले दोनों स्मार्टफोन की कई अहम जानकारी ​लीक रिपोर्ट के माध्यम से सामने आ चुकी हैं। वहीं अब लॉन्च से पहले इनकी कीमतों का खुलासा भी हो गया है।  आपको बता दें कि पिछले दिनों सामने आई लीक्स के अनुसार ये दोनों स्मार्टफोन जून के पहले हफ्ते में बाजार में दस्तक दे सकते हैं। हालांकि, अभी तक इनकी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। फिलहाल जानते हैं इनकी कीमत के बारे में... संभावित कीमत रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy M01 और Galaxy M11 स्मार्टफोन को 10,000 रुपए से 15,000 रुपए के बीच की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं हाल ही में टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट के ​जरिए दोनों स्मार्टफोन की कीमत को लेकर जानकारी दी है।  पोस्ट के अनुसार Samsung Galaxy M01 में 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी ज

स्पेशल एडिशन: iQOO 3 5G ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

Image
डिजिटल डेस्क।  चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) की सब-ब्रांड iQOO (आईक्यूओओ) ने iQoo 3 5G (आईक्यूओओ 3 5जी) का ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी इस फोन के टीजर लगातार जारी कर रही थी। स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले इस फोन में काफी सारे बदलाव किए गए हैं। इनमें कैमरा भी शामिल है। फिलहाल इस एडिशन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। अन्य देशों में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।  iQOO 3 5G ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड एडिशन में ऑरेंज कलर पावर बटन दिया गया है। वहीं इसके रियर पर ट्रांसफॉर्मर्स का लोगो और कंपनी की ब्रैंडिंग गोल्ड कलर में है।  रियर पर ग्लास के नीचे एक कार्बन फाइबर टेक्स्चर भी दिया गया है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में... कीमत iQOO 3 5G ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन की कीमत 3,498 चीनी युआन (करीब 37,140 रुपए) रखी गई है। इस फोन में 12GB रैम व 128GB स्टोरेज दी गई है।  स्पेसिफिकेशन्स डिस्प्ले iQOO 3 5G ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड एडिशन में 6.44 इंच की फुल HD+ सुपर AMO

इंस्टाग्राम: अब यूजर्स को अन्य वेबसाइट पर फोटो डालने लिए लेनी होगी इजाजत

Image
डिजिटल डेस्क।  सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम (Instagram) ने यह स्पष्ट किया है कि लोगों को थर्ड पार्टी की वेबसाइटों या प्लेटफार्म्स पर अन्य इंस्टाग्राम यूजर्स की एम्बेडेड पिक्चर्स का उपयोग करने के लिए अनुमति की आवश्यकता होगी। इसका मतलब यह कि यदि कोई इंस्टाग्राम यूजर किसी अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट को किसी अन्य वेबसाइट पर एम्बेड करना चाहता है, तो उसे कॉपीराइट लाइसेंस के लिए व्यक्ति से पूछना होगा।  यदि वह बिना इजाजत लिए एम्बेडेड तस्वीरों दूसरी साइड पर डालता है तो यह कॉपीराइट के मुकदमे के अधीन हो सकता है। आर्स टेक्नीका की एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म यूजर्स को अन्य वेबसाइटों पर एम्बेडेड इमेज को डिस्प्ले करने के लिए कॉपीराइट लाइसेंस प्रदान नहीं करेगा। अब तक यूजर्स का मानना है कि इमेज को सीधे होस्ट करने के बजाय उन्हें एम्बेड करना कॉपीराइट दावों के खिलाफ इन्सुलेशन प्रदान करता है। फेसबुक कंपनी के एक प्रवक्ता ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, जबकि हमारी शर्तें हमें सब-लाइसेंस प्रदान करने की अनुमति देती हैं, लेकिन हम अपने एम्बेड्स एपीआई के लिए ग्रांट नहीं

Struggle story of Google CEO: पिता ने एक साल के वेतन से खरीदा था मेरी अमेरिका यात्रा का टिकट-सुंदर पिचाई

Image
डिजिटल डेस्क।  हमें अपने विचार खुले रखने चाहिए और हमेशा एक उम्मीद रखना चाहिए। यह समझना चाहिए कि हर चीज को बदलने का एक अवसर होता है। एक समय था जब मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। मैं जब भारत से अमेरिका आ रहा था तब मेरे पिता ने अपनी एक साल की कमाई के बराबर पैसा अमेरिका के लिए टिकट खरीदने में खर्च की थी। यह संघर्षभरी कहानी है, गूगल (Google) के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) की, जो उन्होंने खुद सुनाई। दरअसल कोविड-19 (COVID-19) महामारी के चलते इस बार के 2020 के ग्रेजुएटिंग स्टूडेंट्स को उनकी खास ग्रेजुएशन सेरेमनी नहीं मिल पाई है, जिसके चलते उन्हें वर्चुअली सम्मानित किया जा रहा है। पिचाई ने भी अपने घर से ही इस सेरेमनी में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को अपना विशेष संदेश देते हुए अपनी संघर्ष की कहानी भी सुनाई। उम्मीद करना जरा मुश्किल कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच, छात्रों को संदेश देते हुए सुंदर पिचाई ने कहा- इन जैसे मुश्किल क्षणों में, उम्मीद करना जरा मुश्किल हो सकता है। लेकिन मैं आपको बताता हूं कि आगे क्या होगा- आप जीतेंगे। पिचाई ने अपनी स्पीच में

Earphones: Boat Airdopes 441 ट्रू वायरलेस ईयरफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Image
डिजिटल डेस्क।  ऑडियो प्रोडक्ट निर्माता कंपनी Boat ने (बोट) ने भारत में अपने लेटेस्ट Airdopes 411 true wireless (एयरडॉप्स 411 ट्रू वायरलेस) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ईयरफोन को 2,के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल यह तीन कलर ऑप्शन में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अन्य दो कलर में इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है।  Boat Airdopes 411 स्पेसिफिकेशन Airdopes में Insta Wake N' Pair फीचर दिया गया है, जो कि फास्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन देता है। इस ईयरफोन में USB Type-C चार्जिंग स्लॉट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को सिंगल चार्ज में 25 घंटे तक  इस्तेमाल किया जा सकेगा। Boat Airdopes 441 ट्रू वायरलेस ईयरफोन में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ 6mm डायनामिक ड्राइवर दिया गया है। खास बात यह कि ये ईयरफोन IPX7 रेजिस्टेंस के साथ आता है। यानि कि बारिश के दौरान आपके यूज करने पर इसकी खुराब होने की गुंजाइश कम है। कंपनी का दावा है कि यह ईयरफोन आउटडोर और फिटनेस के लिहाज से काफी बेहतर है।