OnePlus 8 Pro की पहली सेल आज से शुरू
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus (वनप्लस) की लेटेस्ट सीरीज के हैंडसेट OnePlus 8 Pro (वनप्लस 8 प्रो) के लिए ग्राहकों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि आज दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू हो गई है। OnePlus 8 Pro की यह पहली सेल है जिसे ई- कॉमर्स साइट ऐमजॉन के अलावा वनप्लस की ऑफिशल साइट से भी खरीदा जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने अप्रैल माह में अपनी नई OnePlus 8 Series (वनप्लस 8 सीरीज) को लॉन्च किया था। जिसके तहत कंपनी ने दो फ्लैगशिप को लॉन्च किया था। इनमें OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro (वनप्लस 8 प्रो) शामिल हैं। जिसमें से एक की सेल पहले ही हो चुकी हैं, जबकि 8 Pro की पहली सेल 29 मई को होने वाली थी लेकिन इसे टाल दिया गया था। कीमत और ऑफर्स OnePlus 8 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 54,999 रुपए रखी गई है। वहीं, इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 59,999 रुपए है। इस फोन को ग्लेशियल ग्रीन, ऑनेक्स ब्लैक और अल्ट्रामरीन ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। बात करें ऑफर्स की तो SBI कार्ड यूजर्स को इस फोन की खरीदी पर 3,000 रुपए का इं...