Posts

Showing posts with the label Launched

OnePlus 8 Pro की पहली सेल आज से शुरू

Image
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus (वनप्लस) की लेटेस्ट सीरीज के हैंडसेट OnePlus 8 Pro (वनप्लस 8 प्रो) के लिए ग्राहकों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि आज दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू हो गई है। OnePlus 8 Pro की यह पहली सेल है जिसे ई- कॉमर्स साइट ऐमजॉन के अलावा वनप्लस की ऑफिशल साइट से भी खरीदा जा सकता है।  बता दें कि कंपनी ने अप्रैल माह में अपनी नई OnePlus 8 Series (वनप्लस 8 सीरीज) को लॉन्च किया था। जिसके तहत कंपनी ने दो फ्लैगशिप को लॉन्च किया था। इनमें OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro (वनप्लस 8 प्रो) शामिल हैं। जिसमें से एक की सेल पहले ही हो चुकी हैं, जबकि 8 Pro की पहली सेल 29 मई को होने वाली थी लेकिन इसे टाल दिया गया था।  कीमत और ऑफर्स OnePlus 8 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 54,999 रुपए रखी गई है। वहीं, इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 59,999 रुपए है। इस फोन को ग्लेशियल ग्रीन, ऑनेक्स ब्लैक और अल्ट्रामरीन ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा।  बात करें ऑफर्स की तो SBI कार्ड यूजर्स को इस फोन की खरीदी पर 3,000 रुपए का इं...

स्पेशल एडिशन: iQOO 3 5G ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

Image
डिजिटल डेस्क।  चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) की सब-ब्रांड iQOO (आईक्यूओओ) ने iQoo 3 5G (आईक्यूओओ 3 5जी) का ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी इस फोन के टीजर लगातार जारी कर रही थी। स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले इस फोन में काफी सारे बदलाव किए गए हैं। इनमें कैमरा भी शामिल है। फिलहाल इस एडिशन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। अन्य देशों में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।  iQOO 3 5G ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड एडिशन में ऑरेंज कलर पावर बटन दिया गया है। वहीं इसके रियर पर ट्रांसफॉर्मर्स का लोगो और कंपनी की ब्रैंडिंग गोल्ड कलर में है।  रियर पर ग्लास के नीचे एक कार्बन फाइबर टेक्स्चर भी दिया गया है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में... कीमत iQOO 3 5G ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन की कीमत 3,498 चीनी युआन (करीब 37,140 रुपए) रखी गई है। इस फोन में 12GB रैम व 128GB स्टोरेज दी गई है।  स्पेसिफिकेशन्स डिस्प्ले iQOO 3 5G ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड एडिशन में 6.44 इंच ...

Earphones: Boat Airdopes 441 ट्रू वायरलेस ईयरफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Image
डिजिटल डेस्क।  ऑडियो प्रोडक्ट निर्माता कंपनी Boat ने (बोट) ने भारत में अपने लेटेस्ट Airdopes 411 true wireless (एयरडॉप्स 411 ट्रू वायरलेस) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ईयरफोन को 2,के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल यह तीन कलर ऑप्शन में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अन्य दो कलर में इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है।  Boat Airdopes 411 स्पेसिफिकेशन Airdopes में Insta Wake N' Pair फीचर दिया गया है, जो कि फास्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन देता है। इस ईयरफोन में USB Type-C चार्जिंग स्लॉट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को सिंगल चार्ज में 25 घंटे तक  इस्तेमाल किया जा सकेगा। Boat Airdopes 441 ट्रू वायरलेस ईयरफोन में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ 6mm डायनामिक ड्राइवर दिया गया है। खास बात यह कि ये ईयरफोन IPX7 रेजिस्टेंस के साथ आता है। यानि कि बारिश के दौरान आपके यूज करने पर इसकी खुराब होने की गुंजाइश कम है। कंपनी का दावा है कि यह ईयरफोन आउटडोर और फिटनेस के लिहाज से काफी बेहतर है।

Laptop: HP ने भारत में लॉन्च किए दो नए इंटेल लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स

Image
डिजिटल डेस्क।  कंप्यूटर एवं प्रिंटर हार्डवेयर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी HP (एचपी) ने भारत में अपने दो नए इंटेल लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इनमें HP 14s (एचपी 14एस) और HP Pavilion X360 14 Notebook (एचपी पवेलियन एक्स360 नोटबुक) शामिल है। यह दोनों लैपटॉप कंपनी के नए 'Always Connected' PC पोर्टफोलियो के तहत पेश किए गए हैं। दोनों लैपटॉप में 10th जेनेरेशन इंटेल मोबाइल प्रोसेसर और 4G LTE कनेक्टिविटी दी गई है।  Also Read About Acer Nitro 5  बात करें कीमत की तो HP 14s के इंटेल i3 कोर प्रोसेसर वाले लैपटॉप को 44,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं इंटेल कोर i5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप की कीमत 64,999 रुपए में लॉन्च किया है। जबकि HP Pavilion X360 14 Notebook (2020) को 84,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह लैपटॉप 1 जुलाई से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी द्वारा HP Notebook पर Jio नेटवर्क पर रोजाना 6 माह तक फ्री (1.5GB) डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को खरीद के शुरुआती छह महीनों के बाद jio डेटा प्लान पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा।...

Laptop: Acer Nitro 5 गेमिंग लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां

Image
डिजिटल डेस्क।  ताइवानी कंपनी Acer (एसर) ने भारतीय बाजार में गेमिंग लैपटॉप Nitro 5 (नाइट्रो 5) को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला 10th Gen इंटेल कोर प्रोसेसर वाला गेमिंग लैपटॉप है। Acer Nitro 5 को 72,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस गेमिंग लैपटॉप को ग्राहक Acer E-Store के अलावा किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं। एसर इंडिया ने अपने बयान में कहा, हम नए गेमिंग लैपटॉप को स्ट्रांग, रिस्पॉसिवनेस, एंड इटेलिजेंट डिजाइन पर जोर देकर बनाए हैं, हम गेमिंग के शौकीनों को नई तकनीकी सुविधा के साथ बेहतरीन अनुभव देने के लिए तैयार हैं। Also Read About HP Laptop स्पेसिफिकेशन और फीचर्स Acer Nitro 5 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 15 इंच और 17.3 इंच साइज के साथ आती है। इसमें बेहद ही पतले बेजल दिए गए हैं। डिस्प्ले के अलावा ये लैपटॉप ड्यूल M2 सपोर्ट करने वाले PCIe SSD और रेड टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें 32GB तक का रैम सपोर्ट दिया गया है। इस लैपलॉप को 10th Gen इंटेल कोर i7 H-सीरीज मोबाइल प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया...