Xiaomi Mi Notebook, Mi Notebook Horizon Edition भारत में आज होंगे लॉन्च, यहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग

Xiaomi Mi Notebook और Mi Notebook Horizon Edition भारत में आज लॉन्च होने वाले हैं। इससे पहले कंपनी चीन में अपने नोटबुक लॉन्च कर चुकी है लेकिन भारत में यह पहली बार नोटबुक लॉन्च करने जा रही है। हालांकि अभाी तक कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ टीजर जारी करके कुछ संकेत जरूर हासिल हुए हैं। टीजर के मुताबिक, यह लैपटॉप पतले और कम बेजेल वाले होंगे। साथ ही इनमें मजबूत बैटरी बैकअप हो सकता है। यह लैपटॉप कई नए और मजबूत फीचर्स के साथ दस्तक दे सकते हैं। हालांकि आने वाले लॉन्चिंग में कंपनी सभी स्पेसिफिकेशन और हार्डवेयर से पर्दा उठा देगी। 

Mi Notebook models livestream: How to watch
शाओमी आज डिजिटल कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, जिसकी शुरुआत दोपहर के 12 बजे से होगी। यह लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की वेबसाइट और उसके सोशल मीडिया के अकाउंट जैसे फेसबुक और यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर भी की जाएगी ।

Mi Notebook और  Mi Notebook Horizon Edition दोनों को ही भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। शाओमी के मी नोटबुक 10th gen Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ दस्तक देंगे। साथ ही कंपनी ने कहा कि यह करीब 12 घंटे का बैटरी बैकअप देगा। वहीं, Mi Notebook Horizon Edition में 14 इंच की फुल एचडी बेजेल लेस डिस्पले दी जा सकती है। 

Comments

Post a Comment