Posts

Showing posts with the label Cricket News

क्रिकेट: श्रीसंत की जल्द हो सकती है वापसी ?

Image
भारतीय तेज गेंदबाज शांताकुमार श्रीसंत अपना प्रतिबंध समाप्त होने के बाद केरल की रणजी टीम में खेल सकते हैं। केरल क्रिकेट संघ (KCA) ने सितंबर में उनका प्रतिबंध समाप्त होने के बाद रणजी टीम में चयन के लिए उनके नाम पर विचार करने का फैसला किया है। हालांकि श्रीसंत को उससे पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। केरल रणजी टीम के नवनियुक्त कोच टिनू योहानन ने आईएएनएस से इसकी पुष्टि करते हुए कहा, KCA ने फैसला किया है कि एक बार जब सितबंर में उन पर लगा प्रतिबंध समाप्त हो जाएगा तो फिर टीम में चयन के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा, हालांकि टीम में उनका चयन उनके फिटनेस स्तर पर निर्भर करेगा। उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। इस समय क्रिकेट को लेकर बाहर कुछ भी नहीं हो रहा है, नहीं तो उन्हें मैदान पर इस समय खेलते हुए देखते और उन्हें फिटनेस टेस्ट देते देखते। इस समय कुछ भी कहना मुश्किल है। भारत के लिए तीन टेस्ट और कई वनडे मैच खेल चुके योहानन ने आगे कहा कि क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए श्रीसंत को हर संभव मदद और समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने कहा, हम सब उन्हें फिर से खेलते हुए देखना चाहते हैं

बेसुध थी चिड़िया, धोनी और साक्षी ने बचाई जान, बेटी जीवा ने शेयर की कहानी

Image
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) क्रिकेट टूर्नमेंट और सीरीज फिलहाल स्थगित होने के चलते अभी रांची में अपने फार्म हाउस में फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं।​ पूर्व भारतीय कप्तान  महेंद्र सिंह धोनी  मैदान से दूर हैं और क्रिकेट टूर्नमेंट फिलहाल नहीं होने के चलते फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। उनकी बेटी जीवा ने मंगलवार को उनसे जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया कि किस तरह उन्होंने एक चिड़िया की जान बचाई। जीवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। जीवा की पोस्ट में बताया गया है कि एक चिड़िया (कॉपरस्मिथ) उनके घर में आ गई थी, जो बेसुध थी और उसे धोनी ने पानी पिलाया और केयर की। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जीवा के अकाउंट से लिखा गया, 'आज शाम को लॉन में मैंने एक चिड़िया को देखा, जो बेसुध सी पड़ी थी। मैंने मम्मी-पापा को बुलाया। पापा ने चिड़िया को अपने हाथ में लिया और पानी पिलाया, कुछ देर बाद चिड़िया ने अपनी आंखें खोलीं। हम सब बहुत खुश थे।'

MS Dhoni batted towards end of games like results didn't matter to him: Former Indian skipper Rahul Dravid

Image
Former Indian skipper Rahul Dravid, known as 'The Wall', opened up on MS Dhoni's finishing skills and hailed his ability to detach himself at the fag end of run-chases. Key Highlights Former Indian skipper Rahul Dravid opened up on MS Dhoni's finishing skills Dravid hailed Dhoni's ability to detach himself from results, at the end, and yet go for the kill Dhoni's composure is admired by all in the cricketing fraternity MS Dhoni has been a revelation for Team India ever since he stepped onto the 22-yard cricket strip in international cricket. At first, his power-hitting came into the notice of many, including his teammates, opponents as well as experts of the game.  Slowly and steadily, Dhoni transformed himself as an all-format player. As the years went by, Dhoni's captaincy came as a breath of fresh air as the 38-year-old understood the needs of the gentlemen's game in the modern era. In addition, he matured as one of the most reliable finis