आखीर क्या है Carry Minati के Yalgaar Song की कहानी ?
• इस गाने को कैरी ने खुद लिखा और गाया है । • यलगार गाने को Wily Frenzy ने compose और produce किया है । _______________________________________ ये डिस कैरी ने अपने Tiktok Vs Youtube वाली वीडियो Deleteहोने के बाद से ही लिखना शुरू कर दिया उनहोने ये वीडियो से पहले एक टीजर लांच किया जिसमे वो कह रहे थे की वीडियो डिलीट हुई इस वजह से वे डिपरेसन मे आगए थे क्योंकि YOUTUBE ने कैरी की वीडियो Cyber Bullyingकह कर डिलीट कर दी थी और साथ ही साथ कुछ Youtubers जैसे - कुणाल कामरा , सायमन सेज और ध्रुव राठी ने इन पर टीपनी कर दी थी । तो इसी को जवाब देते हुए कैरी ने ये डिस गाना बनाया है जो की बहुत वायरल हो रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे है । इसके Youtube पर अबतक 90 Million से जादा views और 10 Million Likes अबतक मिल चुकी है और साथ ही साथ 1.1 Million से जादा लोगों ने इस विडिवो पर comment भी किया जो की Indian Youtube History मे Music और Non-Music कीसी ने ये Record नही बनाई है । Carry Minati Yalgaar Song