सिडान: Honda City का 5th जेनरेशन मॉडल हुआ पेश ?
HIGHLIGHTS इस कार में अलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी कनेक्टिविटी दी गई है इसमें नेक्सट जेनरेशन होंडा कनेक्ट टेक्नोलॉजी दी गई है यह पहले से ज्यादा सेफ है और 32 नए फीचर्स दिए गए हैं ___________________________________________________________ भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली प्रीमियम सेडान कार Honda City (होंडा सिटी) के 5th जेनरेशन मॉडल से पर्दा उठ गया है। लंबे समय से इस मॉडल का इंतजार किया जा रहा था, जिसे खत्म करते हुए Honda ने इसे पेश कर दिया है। Honda Cars India (HCIL) (होंडा कार्स इंडिया) ने 2020 Honda City की जानकारी दी है। जिसके अनुसार कंपनी नई Honda City को अगले महीने जुलाई में लॉन्च करेगी। हालांकि ऑफिशियल वेबसाइट पर इस सेडान की तस्वीरों से लेकर अन्य जानकारी जारी कर दी गई हैं। बता दें कि होंडा सिटी सेडान कार सेगमेंट में होंडा की सबसे पॉपुलर और ज्यादा बिकने वाली कार है। यह कार स्टाइल, परफॉर्मेंस, स्पेस, कम्फर्ट, कनेक्टिविटी और सेफ्टी से जुड़े हर मामलों में शानदार मानी जाती है। आइए जानते हैं नई 2020 होंडा सिटी के बारे में... ये हुए बड़े बदलाव होंडा सिटी के न्यू जेनरेशन मॉडल क...