Posts

क्यूंकि मीडिया के मालिक समीर बंगारा का कार एक्सीडेंट में निधन

Image
हर किसी के लिए 2020 केवल बुरी खबरें लेकर आ रहा है और बॉलीवुड पर ये साल गाज बनकर गिरा है। अब खबर है कि क्यूकि डिजिटल मीडिया के मालिक समीर बंगारा का एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से उनके करीबी बॉलीवुड दोस्त सदमे में हैं। कलर्स के सीईओ राज नायक ने समीर बंगारा के निधन पर दुख जताते हुए लिखा - मैं ये खबर सुनकर सदमे में हूं कि मेरा दोस्त समीर बंगारा अब दुनिया में नहीं है। विश्वास ही नहीं कर पा रहा हूं। उनके परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूति। उम्मीद करता हूं कि इस दुख की घड़ी से उनका परिवार मज़बूती से उबर पाए। समीर तुम बहुत याद आओगे और हमेशा दिल में रहोगे। विशाल डडलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा - अभी अभी समीर बंगारा के जाने की खबर मिली। एक आदमी जो इतना अच्छा था, साफ दिल का था। जिसने इतने करियर बनाए। दिल तोड़ देने वाली खबर है। कुबरा सैत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि समीर बंगारा के बारे में सुनकर बहुत खराब लगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

Sushant Singh Rajput Biography

Image
Sushant Singh Rajput  (21 January 1986 – 14 June 2020) was an Indian actor, dancer, entrepreneur and philanthropist. [4] [5] [6] [7] [8]  Rajput started his career with television serials. [9] [10]  His debut show was  Star Plus 's romantic drama  Kis Desh Mein Hai Meraa Dil  (2008), followed by an award-winning performance in  Zee TV 's popular soap opera  Pavitra Rishta  (2009–11). Sushant Singh Rajput Born 21 January 1986 [1] Patna ,  Bihar ,  India [2] Died 14 June 2020 (aged 34) [3] Mumbai ,  Maharashtra , India Cause of death Suicide by hanging Nationality Indian Other names SSR Alma mater Delhi Technological University Occupation Actor dancer philanthropist Years active 2008–2020 Rajput made his film debut in the buddy drama  Kai Po Che!  (2013), for which he received a nomination for the  Filmfare Award for Best Male Debut . He then starred in the romantic comedy  Shuddh Desi Romance  (2013) and as the  titular detective  in the action thriller  Detective By

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की, बांद्रा में अपने घर पर लगाई फांसी

Image
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर पर खुदकुशी कर ली. ______________________________________________________________________________ मुंबई:  एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर पर खुदकुशी कर ली. उन्होंने बांद्रा में अपने घर फांसी लगाकर जान दे दी. खुदकुशी के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मुंबई पुलिस उनके घर पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. सुशांत काफी लंबे समय से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं गया है. उनकी अंतिम फिल्म केदारनाथ थी जिसमें उनके अभियन की काफी तारीफ हुई थी. सुशांत ने आखिरी पोस्ट इंस्टाग्राम में 3 जून को मां की फोटो पोस्ट की थी.  काफी लंबे समय से तनाव में थे राजपूत सूत्रों के मुताबिक, सुशांत काफी लंबे समय से थे तनाव में थे. बहुत समय से पार्टी और मेन स्ट्रीम में दिखाई नहीं दे रहे थे. कुछ दिनों पहले उनकी एक्स मैंनेजर ने भी खुदकुशी कर ली थी. उन्होंने काई पे चे अपने करियर की शुरुआत की थे. उन्होंने अपने छोटे से करियर में खास छाप छोड़ी थी. फिल्म 'एमएम धोनी' से उन्हें शोहरत मिली.  बिहार के पूर्णिया

आखीर PS5 India मे कब Launch होगी ?

Image
PS5 Models :- • Play Station 5 •Play Station 5 Digital सोनी ने आखिरकार अपने Next Generation  गेमिंग कंसोल को अपने अल्ट्रा-हाइपरड और अधीर के साथ अनावरण किया है - PlayStation 5. अत्यधिक फ्यूचरिस्टिक गेमिंग कंसोल के साथ बाहर आने के अलावा,  मैं सफल था कि मूल डिजाइन केवल तभी देखा गया था जब कंपनी ने इसे देखने का इरादा किया था।  वास्तव में, एक सराहनीय प्रयास।   कंपनी का अनावरण करते हुए, कीमत या सटीक उपलब्धता की तारीख की घोषणा नहीं की, हालांकि, यह पुष्टि की गई है कि PlayStation 5 छुट्टियों के दौरान लॉन्च होगी।  वर्ष के अंत में और एक ही समय में दुनिया भर में उपलब्ध होगा। PS5 इंडिया में कब लॉन्च होगी हालांकि कंपनी पीएस 5 की भारत उपलब्धता की समयसीमा के बारे में कड़ी है, लेकिन कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि सोनी इस समय अपने दृष्टिकोण में अधिक सक्रिय है और नए कंसोल के आसपास मांग और प्रचार के आकलन के लिए पहले ही प्रमुख खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचना शुरू कर दिया है।  जबकि कंपनी प्रतिद्वंद्वी एक्स बॉक्स वन एक्स के लॉन्च की तारीख को करीब रखना चाहती है, जो अक्टूबर से दिसंबर 2020 के बीच लॉन्च

आखीर क्या है Carry Minati के Yalgaar Song की कहानी ?

Image
• इस गाने को कैरी ने खुद लिखा  और गाया है । • यलगार गाने को Wily Frenzy ने compose और produce किया है । _______________________________________ ये डिस कैरी ने अपने Tiktok Vs Youtube वाली वीडियो Deleteहोने के बाद से ही लिखना शुरू कर दिया उनहोने ये वीडियो से पहले एक टीजर लांच किया जिसमे वो कह रहे थे की वीडियो डिलीट हुई इस वजह से वे डिपरेसन मे आगए थे   क्योंकि YOUTUBE ने कैरी की वीडियो Cyber Bullyingकह कर डिलीट कर दी थी और साथ ही साथ  कुछ Youtubers जैसे - कुणाल कामरा , सायमन सेज  और   ध्रुव राठी ने इन पर टीपनी कर दी थी । तो इसी को जवाब देते हुए कैरी ने ये डिस गाना बनाया है जो की बहुत वायरल हो रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे है । इसके Youtube पर अबतक 90 Million से जादा views और 10 Million Likes अबतक मिल चुकी है और साथ ही साथ 1.1 Million से जादा लोगों ने इस विडिवो पर comment भी किया जो की Indian Youtube History मे Music और Non-Music कीसी ने  ये Record  नही बनाई है ।  Carry Minati Yalgaar Song 

आखीर TikTok Vs Youtube की लडा़ई कैसे शुरू हुई ?

Image
•TikTok Vs  YouTube लड़ाई  भारत में इस कदर तेजी पकड़ ली की जैसे कोई राजनीतिक तकरार हो ।  •इस लड़ाई की वजह से दोनो Platform Users एक दुसरे के खिलाफ हो गए है  Tiktok Vs Youtube  लड़ाई की शुरुआत की Youtuber Elvish Yadav ने जिनके दो Youtube Channel है एक पर 6 M+ Subscriber और दुसरे पर 900k है ।  तकरार कैसो शुरु हुआ ।  दरासल बात यहा से आगे बढी जब Elvish Yadav ने अपने दुसरे Channel पर एक Roast Video बनाई और उसमे उनहोने कुछ TikTokers को Target किया जिसमे  Ashika Bhatia और Revolver Rani भी शामील ठीं , इस विडिवो को देखने के बाद Revolver Rani ने अपने Instagram मे एक विडिवो डाल कर विरोघ किया ।  इस instagram विडिवो को देखने के बाद सामने आए Youtuber Lakshy Chaudhry जिनके Channel मे 1M+ Subscribers है फिर इनहोने भी एक Roast Video बना दिया TokTok के खिलाफ , इस विडिवो के बाद असल तकरार शुरू हुई । Lakshy Chaudhry और Elvish Yadav के वीडियो डलने के बाद TokTok User Aamir Siddique ने टिकटौक को Support करते हुए उनहोने भी अपने Instagram मे एक विडिवो डाली और Youtubers पर  Cringe और  Content Copy 

Remove China Apps को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया, लाखों यूजर्स ने किया था डाउनलोड

Image
चीन और भारत में सीमा पर चल रहे तनाव के समय लोकप्रिय हुई 'रिमूव चाइना ऐप' (Remove China App) को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है। इससे पहले गूगल ने टिकटॉक की टक्कर में डाउनलोड की जा रही मित्रों ऐप (Mitron App) को भी हटा दिया था। जयपुर स्थित 'वन अच ऐप लैब्स' द्वारा बनाई गई रिमूव चाइना ऐप ने कुछ ही समय के अंदर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। महज कुछ ही दिनों में ऐप के 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स हो गए थे। 'वनटचऐपलैब्स' ने ट्वीट कर रिमूव चाइन ऐप को प्ले स्टोर से हटाए जाने की जानकारी दी। वनटचऐपलैब्स ने ट्वीट किया, 'दोस्तों, गूगल ने #RemoveChinaApps को प्ले स्टोर से सस्पेंड कर दिया है। दो सप्ताह तक इसे सपोर्ट करने के लिए बहुत धन्यवाद।  इस ऐप के जरिए से यूजर्स आसानी से चीन की मोबाइल ऐप्स का पता लगा सकते थे। टेकक्रंच के अनुसार, गूगल ने ऐप को प्ले स्टोर से भ्रामक व्यवहार नीति के तहत हटाया है। इस नीति के तहत, प्ले स्टोर पर कोई ऐप यूजर की डिवाइस सेटिंग में उसकी जानकारी या फिर सहमति के कोई बदलाव नहीं कर सकती है। इसके साथ ही यूजर्स से किसी थर्ड-पार्टी ऐप्लीकेशन को भी हटा