क्यूंकि मीडिया के मालिक समीर बंगारा का कार एक्सीडेंट में निधन



हर किसी के लिए 2020 केवल बुरी खबरें लेकर आ रहा है और बॉलीवुड पर ये साल गाज बनकर गिरा है। अब खबर है कि क्यूकि डिजिटल मीडिया के मालिक समीर बंगारा का एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से उनके करीबी बॉलीवुड दोस्त सदमे में हैं।

कलर्स के सीईओ राज नायक ने समीर बंगारा के निधन पर दुख जताते हुए लिखा - मैं ये खबर सुनकर सदमे में हूं कि मेरा दोस्त समीर बंगारा अब दुनिया में नहीं है। विश्वास ही नहीं कर पा रहा हूं। उनके परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूति। उम्मीद करता हूं कि इस दुख की घड़ी से उनका परिवार मज़बूती से उबर पाए। समीर तुम बहुत याद आओगे और हमेशा दिल में रहोगे।



विशाल डडलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा - अभी अभी समीर बंगारा के जाने की खबर मिली। एक आदमी जो इतना अच्छा था, साफ दिल का था। जिसने इतने करियर बनाए। दिल तोड़ देने वाली खबर है। कुबरा सैत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि समीर बंगारा के बारे में सुनकर बहुत खराब लगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।


Comments

Popular Posts

CarryMinati shares his girl avatar on social media, Bhuvan Bam comments ‘Ajita Nagariya’ leaving fans ROFL