Laptop: Acer Nitro 5 गेमिंग लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां


डिजिटल डेस्क। ताइवानी कंपनी Acer (एसर) ने भारतीय बाजार में गेमिंग लैपटॉप Nitro 5 (नाइट्रो 5) को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला 10th Gen इंटेल कोर प्रोसेसर वाला गेमिंग लैपटॉप है। Acer Nitro 5 को 72,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस गेमिंग लैपटॉप को ग्राहक Acer E-Store के अलावा किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं।

एसर इंडिया ने अपने बयान में कहा, हम नए गेमिंग लैपटॉप को स्ट्रांग, रिस्पॉसिवनेस, एंड इटेलिजेंट डिजाइन पर जोर देकर बनाए हैं, हम गेमिंग के शौकीनों को नई तकनीकी सुविधा के साथ बेहतरीन अनुभव देने के लिए तैयार हैं।

Also Read About HP Laptop

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Acer Nitro 5 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 15 इंच और 17.3 इंच साइज के साथ आती है। इसमें बेहद ही पतले बेजल दिए गए हैं। डिस्प्ले के अलावा ये लैपटॉप ड्यूल M2 सपोर्ट करने वाले PCIe SSD और रेड टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें 32GB तक का रैम सपोर्ट दिया गया है।

इस लैपलॉप को 10th Gen इंटेल कोर i7 H-सीरीज मोबाइल प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। जो कि NVIDIA जीफोर्स RTX 2060 ग्राफिक्स सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 57.5Wh की बैटरी दी गई है जो कि 10 घंटे का बैक-अप देता है।

कंपनी के मुताबिक, यह आसानी से 2इंटू2 एमयू-एमआईएमओ टेक्नोलॉजी के साथ Wi-Fi6  के साथ गेमप्ले को स्ट्रीम कर सकता है। इसके साथ ही इसमें लो लेटेंसी रिस्पॉन्स टाइम 3ms फीचर किया गया है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और इन्हांस करता है। इस लैपटॉप में किलर ईथरनेट E2600 दिया गया है, जिससे ये ऑटोमैटिकली गेम, वीडियो और चैट स्ट्रीम्स को डिटेक्ट कर सकता है। 

साउंड के लिए इसमें DTS:X अल्ट्रा टेक्नोलॉजी दी गई है, जो गेमिंग के दौरान बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस देने का काम करती है। इसके अलावा इसमें एसर कूलबूस्ट टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो लैपटॉप को गेमिंग के दौरान हीटिंग से बचाती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 के अलावा HDMI 2.0, USB Type C 3.2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 



Tags : #Acer #laptops #launch #india

Comments