शॉकिंग: शख्स के मूत्राशय से निकला 2 फुट का मोबाइल चार्जर, तार को प्राइवेट पार्ट में घुसा कर रहा था FUN


हटके डेस्क: कई बार आपके सामने कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिन्हें देखकर आपको यकीन नहीं होगा। हाल ही में चीन के एक शख्स के मलाशय से मछली मिली थी। अब भारत से एक बेहद शॉकिंग मामला सामने आया। असम में रहने वाले एक शख्स के मूत्राशय से डॉक्टर्स ने 2 फुट का चार्जर निकाला। उसने डॉक्टर्स को बताया कि वो चार्जर के तार को प्राइवेट पार्ट में डालकर एन्जॉय किया करता था। इसी दौरान ये हादसा ही गया। डॉक्टर्स ने एक्सरे रिपोर्ट देखा तो हैरान ही  रह गए। आइये आपको बताते हैं पूरा मामला... 
<p>भारत में एक डॉक्टर ने शख्स के मूत्राशय से 2 फुट लंबा फ़ोन चार्जर बाहर निकाला। ये मरीज के प्राइवेट पार्ट के जरिए अंदर गया था।&nbsp;</p>

भारत में एक डॉक्टर ने शख्स के मूत्राशय से 2 फुट लंबा फ़ोन चार्जर बाहर निकाला। ये मरीज के प्राइवेट पार्ट के जरिए अंदर गया था। 

<p>असम के डॉ वल्लीउल इस्लाम ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि ये केस उनके पास पिछले महीने आया था।&nbsp;</p>

असम के डॉ वल्लीउल इस्लाम ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि ये केस उनके पास पिछले महीने आया था। 

<p>30 साल का एक शख्स पेट में दर्द की शिकायत लेकर उनके पास आया था। पहले उसने डॉक्टर्स को बताया कि उसने गलती से हेडफोन निगल लिया था।&nbsp;</p>

30 साल का एक शख्स पेट में दर्द की शिकायत लेकर उनके पास आया था। पहले उसने डॉक्टर्स को बताया कि उसने गलती से हेडफोन निगल लिया था। 

<p>लेकिन जब डॉक्टर्स ने जोर देकर पूछा तो पता चला कि उसने चार्जर को अपने प्राइवेट पार्ट के जरिये बॉडी में डाला था।&nbsp;</p>

लेकिन जब डॉक्टर्स ने जोर देकर पूछा तो पता चला कि उसने चार्जर को अपने प्राइवेट पार्ट के जरिये बॉडी में डाला था। 

<p>शख्स को ऐसा करने की पुरानी आदत थी। लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि चार्जर अंदर घुस जाएगा।&nbsp;<br />
&nbsp;</p>

शख्स को ऐसा करने की पुरानी आदत थी। लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि चार्जर अंदर घुस जाएगा। 
 

<p>डॉक्टर ने उसके हेडफोन की कहानी पर यकीन कर लिया। इसके बाद उसे कुछ दवाइयां दी गई, जिससे वो नैचुरल तरीके से बाहर निकल जाए।&nbsp;</p>

डॉक्टर ने उसके हेडफोन की कहानी पर यकीन कर लिया। इसके बाद उसे कुछ दवाइयां दी गई, जिससे वो नैचुरल तरीके से बाहर निकल जाए। 

<p>लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो डॉक्टर्स ने एक्सरे करवाया। उसमें शख्स के पेट में कुछ भी नहीं निकला।&nbsp;</p>

लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो डॉक्टर्स ने एक्सरे करवाया। उसमें शख्स के पेट में कुछ भी नहीं निकला। 

<p>जब अच्छे से जांच की गई तो समस्या पेट में नहीं, मूत्राशय में मिली। जहां दो फ़ीट का चार्जर दिखाई दिया।&nbsp;</p>

जब अच्छे से जांच की गई तो समस्या पेट में नहीं, मूत्राशय में मिली। जहां दो फ़ीट का चार्जर दिखाई दिया। 

<p>बाद में प्रेशर डाले जाने पर शख्स ने सच्चाई बता दी। जिसके बाद सर्जरी कर डॉक्टर्स ने उसके मूत्राशय से चार्जर निकाला।&nbsp;<br />
&nbsp;</p>

बाद में प्रेशर डाले जाने पर शख्स ने सच्चाई बता दी। जिसके बाद सर्जरी कर डॉक्टर्स ने उसके मूत्राशय से चार्जर निकाला

Comments